0 0 Share Read Time:1 Minute, 41 Second परिवर्तन सह जनसम्पर्क यात्रा गढ़वा प्रखंड के जाला, बिनवाडीह, संग्रहे, झपहा, सोह, लोटो, महुलिया एवं रंका में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित रामलीला के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | जहाँ अपने संबोधन में मंत्री जी ने शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा जरूरी है ना कि सिर्फ भाषण देने से गरीबी मिटेगी| आगे मंत्री जी ने कहा कि आप से वोट मांगने नहीं आये हैं बल्कि आपका हाल-चाल जानने आये हैं वोट किसे देना है किसे नहीं देना है वह आपकी अपनी सोच है आप अपने सोच समझ से वोट देने का कार्य जरूर करें और आपका जो भी अधिकार है वह आपको मैं पूरी तरह दिलवाने की कोशिश करूंगा |कार्यकर्म मे मुख्य रूप से सत्यनारायण यादव जिला परिषद उपाध्यक्ष, सूरज सिंह राजद जिला अध्यक्ष, सुलपानी सिंह, सुनील कुमार माली रंका मंडल अध्यक्षदिलीप पासवान, भोला राम, समीम अंसारी, धर्मेंद्र पासवान, कृष्णा पासवान, सुदीप कुमार, बुधन अंसारी, अलमुद्दीन शेख, रीता देवी वार्ड सदस्यसमेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 107 total views, 3 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation गढ़वा जिला वार्ड एकता संगठन के प्रतिनिधियों में पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी के नेतृत्व में बाबूलाल जी के समक्ष मांग पत्र सौंपा एक बुजुर्ग महिला को भाजपा युवा नेता सुरेंद्र विश्वकर्मा ने ब्लड देकर बचाया जान।