परिवर्तन सह जनसम्पर्क यात्रा गढ़वा प्रखंड के जाला, बिनवाडीह, संग्रहे, झपहा, सोह, लोटो, महुलिया एवं रंका में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित रामलीला के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | जहाँ अपने संबोधन में मंत्री जी ने शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा जरूरी है ना कि सिर्फ भाषण देने से गरीबी मिटेगी| आगे मंत्री जी ने कहा कि आप से वोट मांगने नहीं आये हैं बल्कि आपका हाल-चाल जानने आये हैं वोट किसे देना है किसे नहीं देना है वह आपकी अपनी सोच है आप अपने सोच समझ से वोट देने का कार्य जरूर करें और आपका जो भी अधिकार है वह आपको मैं पूरी तरह दिलवाने की कोशिश करूंगा |कार्यकर्म मे मुख्य रूप से सत्यनारायण यादव जिला परिषद उपाध्यक्ष, सूरज सिंह राजद जिला अध्यक्ष, सुलपानी सिंह, सुनील कुमार माली रंका मंडल अध्यक्षदिलीप पासवान, भोला राम, समीम अंसारी, धर्मेंद्र पासवान, कृष्णा पासवान, सुदीप कुमार, बुधन अंसारी, अलमुद्दीन शेख, रीता देवी वार्ड सदस्य समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।