संदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
आजाद समाज पार्टी के विश्रामपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सिराजुद्दीन खान उर्फ सिराज खान ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों, गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे है. सिराज खान ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिस क्षेत्र में जा रहे हैं जनता का अपार समर्थन मिल रहा है इस बार विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी के विचारधारा से प्रभावित काफी संख्या लोग जुड़ रहे हैं.
उन्होंने ग्रामीणों से मिला और अपनी जीत के लिए समर्थन मांगा. वहीं सिराज खान ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया.
विधायक प्रत्याशी सिराज खान ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति उनकी पहली प्राथमिकता में है। सिराज ने बताए की क्षेत्र के विकास हेतु उनके पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण है और उनका लक्ष्य विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।