सुनील कुमार कि रिपोर्ट
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सिराजुद्दीन खान उर्फ सिराज खान ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव-पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
उन्होंने अपने सकड़ों समर्थकों के साथ भरतपहाड़ी,सेतो,पतिला, राजाघटहुआ, घुरूआ,तलसबरिया,बभानी,बरडिहा,लामारी सहित दर्जनों गांव-पंचायतों का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में केतली छाप पर इवीएम का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील किया.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव जितने के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक ने अपने कार्यकाल में सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया है. क्षेत्र के विधायक ने अपने कार्यकाल में जनता का कोई काम नहीं किया यदि वे जनता के हित में कार्य करते तो आज उन्हें वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ता लेकिन उन्होंने अपने निजी स्वार्थ में अपनी झोली भरने का काम किया. यहां की जनता अपना हक-अधिकार समझ चुकी है और वर्तमान विधायक को इस बार जनता नाकार चुकी है चाहे यह जितना कोशिश कर ले इस बार जनता इन्हें मौका देने वाली नहीं है.
जनता इसलिए जनप्रतिनिधि चुनती है कि सदन में वे उनकी आवाज बन सके। आज विश्रामपुर की युवा रोजगार की खोज में दूसरे राज्यों मेंं पलायन कर रहे हैं .पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने रोजगार के क्षेत्र में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे लोग रोजगार के तलाश में दर व दर भटक रहे हैं.
उन्हें लोगों से कहा कि आजाद समाज पार्टी के हाथों को मजबूत बनाएं ताकि यहां के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि वह जाति-धर्म, समुदाय से उपर उठकर हर वर्ग के उत्थान/हित के लिए हमेशा से संघर्ष किया है। विधायक बनने पर सभी को हक-अधिकार दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्रों में मतदाताओं के साथ बैठक कर केतली छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील किया।
जनसंपर्क में श्री राम, बिट्टू कुमार, संत कुमार भारती, अवधेश कुमार, मासूम खान, उस्ताद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
183 total views, 1 views today