बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी रजनी देवी ने चुनाव प्रचार के तहत आमर विश्वकर्मा टोला, बकोईया, बोढ़राडीह और बूंदीखाई गांवों का दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया।
रजनी देवी ने अपने जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि ब्रह्मदेव प्रसाद का उद्देश्य इस क्षेत्र के विकास और समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के लोग उनका समर्थन करेंगे तो वे जनसुविधाओं को बेहतर बनाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।
ग्रामीणों ने उनकी बातें सुनीं और सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। जनसमर्थन की इस मुहिम में रजनी देवी ने महिलाओं और बुजुर्गों के प्रति विशेष संवेदनशीलता दिखाई और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का आश्वासन दिया।
51 total views, 1 views today