सुनील कुमार की रिपोर्ट
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के चटनिया, लमारी, कटहुआ, बरछाबांध, हरिगंवा, स्नेही पाखनिया, गरदाहा, और अधौरा में आगामी 13 नवंबर के चुनाव को लेकर जनसभाओं का आयोजन किया गया। इन सभाओं में ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी, श्रीमती रजनी देवी ने जनता से संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए उनके समर्थन की अपील की।
श्रीमती रजनी देवी ने कहा, “आज हमारे पास एक अवसर है कि हम विश्रामपुर को तरक्की की राह पर ले जाएं। आपके समर्थन से हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आधारभूत संरचनाओं में सुधार लाकर, सभी के लिए एक सशक्त और खुशहाल विश्रामपुर का सपना साकार कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ब्रह्मदेव प्रसाद के विजयी होने पर युवाओं को रोजगार के अवसर और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जनसभा में क्षेत्र के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस परिवर्तन के संकल्प को अपनाया, जिसमें जनता की विकास और प्रगति की उम्मीदें साफ झलक रही थीं।
64 total views, 1 views today