विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। डीपीएससीसी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 मे मेराल प्रखंड के एस डी मेमोरियल एकेडमी के विद्यार्थी साहिल राजा,पिता मैनुद्दीन अंसारी ने 72 अंक प्राप्त कर मेराल ब्लॉक का टॉपर बना। विदित हो कि जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें कक्षा 3 से लेकर दसवीं तक की परीक्षार्थी अलग-अलग ग्रुप में शामिल होते हैं। डीपीएससीसी द्वारा 2024 में 20वीं जिला स्तरीय टैलेंट सर्च परीक्षा इस वर्ष भी आयोजित की गई थी जिसमें जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में मेराल प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए थे,जिसमें एस डी मेमोरियल एकेडमी के वर्ग चार का विद्यार्थी साहिल राजा ने 72 अंक लाकर प्रखंड का टॉपर बना।डीपीएससीसी द्वारा प्राप्त मेडल,प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि ब्लॉक टॉपर के लिए उपलब्ध कराया गया था। सोमवार को विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र एवं शिक्षकों ने टॉपर विद्यार्थी साहिल को मेडल प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत करते हुए उसके साथ अन्य विद्यार्थियों का भी हौसला अफजाई किया। निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कम संसाधन संपन्न अभिभावकों के बच्चों को भी संस्कार युक्त,आधुनिक तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का संकल्प है ताकि उनका सर्वांगीण विकास के साथ बेहतर भविष्य बन सके।इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार शिक्षक अमरेंद्र कुमार मिश्र जयप्रकाश पांडे मृत्युंजय पांडे रामजीत शाह, गौतम कुमार अजय कुमार सिंह देव कीर्ति टोप्पो अनिमा कुजूर,मीना केरकेट्टा,निशा सिंह,नसरीन एवं विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।
249 total views, 2 views today