जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा:पीएम किसान सम्मान निधी योजना से नाम कट जाने से सोमवार को समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन. किसानों ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है.
धरना के दौरान समाजसेवी बलराम पासवान ने कहा कि दस दिन पूर्व जिम्मेवार प्रतिनिधि ने फर्जी किसानों द्वारा पीएम किसान का लाभ लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से फर्जी किसानों का नाम नही कटा और प्रखंड के योग्य हजारों किसान का नाम कट गया. जिसका मैसेज मोबाइल में भी आया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद होली का त्योहार आएगा. लेकिन किसानों के खाते में पैसा नही आने के कारण त्योहार भी फीका हो गया है. उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन किये अचंल अधिकारी ने हजारों किसानों का नाम सूची से हटा दिया है. जिसके कारण सभी किसान काफी परेशान है.
इस दौरान सैकड़ों किसान ने बलराम पासवान के नेतृत्व में योग्य लाभुकों का पुनः नाम जोड़ने हेतु अंचल अधिकारी राजेश कुमार को उपायुक्त के नाम से मांग पत्र सौंपा है.
मांग पत्र में दर्शाया है कि कुछ जनप्रतिनिधि के द्वारा सोसल मीडिया के माध्यम से फर्जी किसान होने का आवाज उठाया गया था. जिसके बाद स्थानीय हजारों किसान का नाम काट दिया गया. नाम कट जाने से हजारो किसान जनप्रतिनिधि से उदासीन है. उपायुक्त से किसानों का नाम पुनः जोड़ने का आग्रह किया है.
इस मौके पर अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि किसानों का नाम कटने से घबराने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर एक कमिटी के गठन किया गया है जो ग्राम स्तर पर योग्य किसानों का सत्यापन कर नाम जोड़ा जाएगा.
84 total views, 2 views today