Read Time:47 Second

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहियार खुर्द की रसोइया माया कुंवर ने रमना सीओ एवं थाना प्रभारी को आवेदन देकर विद्यालय के शिक्षक पर प्रताड़ित करने का कथित आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।माया देवी ने अधिकारियों के लिए आवेदन में कहा है कि विद्यालय में रसोईया के काम करने के दौरान पारा शिक्षक संजीव कुमार द्वारा खाना बनाने से रोका जाता हैं। हटाने की धमकी भी दी जाती है।
