भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
गढवा जिला के भवनाथपुर पंडरिया पंचायत के अधौरा गाँव में जिलास्तरीय नाईट बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्वघाटन भवनाथपुर थाना के पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार सिंह व भावी जिपस प्रत्याशी सह महिला समाजसेवी शर्मा रंजनी ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार सिंह एवं जिपस प्रत्याशी शर्मा रंजनी ने कहा कि अधौरा जैसी सुदूरवर्ती गाँवों में नाईट बॉलीबाल प्रतियोगिता कराना यहाँ के युवाओं के लिए एक सराहनीय कदम है, उन्हें हमलोगो की तरफ से खेल के प्रति हरसंभव मदद मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने टूर्नामेंट के प्रतिभागी खिलाडियों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत जिला व राज्य स्तर पर सामान पाकर अपने क्षेत्र और गाँव का नाम रौशन करने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का पहला मैच अधौरा बनाम टाउनशिप के बीच खेली गयी, जिसमे टाउनशिप की टीम ने अधौरा को 2 -1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीँ दूसरे मैच में केतार थाना की टीम ने मकरी ए टीम को 2-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कुरबान अंसारी, उपाध्यक्ष अकबुद्दीन अंसारी, सचिव उस्मान अंसारी, उपसचिव ओस्ताज अंसारी, संयोजक श्यामबिहारी सिंह, कुंदन ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

