Read Time:1 Minute, 25 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना-रेल सेवा विस्तार समिति के सदस्यों ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर जॉन एवं सहायक प्रबन्धक धनबाद मण्डल के नाम स्टेशन प्रबंधक को आवेदन देकर रमना रेलवे स्टेशन पर
शक्तिपुंज-हाबड़ा,सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का रमना में ठहराव व बरवाडीह- चुनार पैसेंजर गाड़ी का परिचालन आरंभ कराने की मांग की है।आवेदन में लिखा गया है किवर्षो से इस क्षेत्र की जनता उक्त ट्रेनों के ठहराव व परिचालन की मांग करती रही है। लेकिन परिणम सिफर साबित हुआ है।ऐसे में व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त ट्रेनों का ठहराव अविलम्ब सुनिश्चित किया जाय। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,समाजसेवी मुन्ना प्रसाद,नंदू साव,राम प्रसाद ठाकुर,मुन्ना पासवान,विकाश ठाकुर,आनंद गुप्ता ,अजय साव सहित कई लोग मौजूद थे।