लावरिश पड़े नवजात शिशु के शव का किया गया अन्तिम संस्कार!
गढ़वा का मोक्ष संस्था एक ऐसी संस्था है जो लावारिस पड़े शवों का सम्मानपूर्वक अन्तिम संस्कार हेतु सदैव तत्पर है। इनकी सेवा के कार्य समाज में सराहनीय है। ये न जात देखते हैं न धर्म बिना किसी भेदभाव और छुआ छूत अपनी सेवा मृत पड़े शरीर को देते है।
21 मार्च को गढ़वा के ग्राम नवादा अंतर्गत सरस्वतिया नदी के किनारे एक नवजात शिशु का शव गढ़वा पुलिस ने बरामद किया था .
शव की पहचान नही होने तथा 3 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने मोक्ष संस्था से सम्पर्क किया.
सूचना के आलोक में मोक्ष संस्था के सचिव अमित कश्यप कोसाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, राकेश पाल्, राजीव चौबे,उपेंद्र कुमार, विनय कश्यप, विश्वास शर्मा ने दानरो नदी के तट पर उक्त शिशु का अंतिम संस्कार किया। कार्य के लिए सभी के सभी सदस्य सदैव तत्पर है। अज्ञात शव को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करवाना ही संस्था का एक मात्र लक्ष्य है,जो निरन्तर जारी रहेगा.
592 total views, 2 views today