पटना जा रहा गढ़वा जिला का युवक पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से गिरा। मौके पर हुई मौत।
नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल गढ़वा पलामू लातेहार की खबरों के लिए गढ़वा दृष्टि चैनल को सब्सक्राइब करें।
पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार मुगलसराय डिविजन के उंटारी रोड करकट्टा रेलवे फाटक के समीप पोल संख्या 330/1 के पास युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने निजी काम से सिंगरौली से पटना जा रहा था तभी करकटा रेलवे फाटक समीप ट्रेन से गिर गया। मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड एवं रेलवे टिकट से हुआ जिसका नाम रविंद्र कुमार उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय राजदेव जिला गढ़वा प्रखंड रमना का है। घटना की जानकारी मिलते ही घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखते ही घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौप दिया।
1,023 total views, 2 views today