*पलामू जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
पलामू चैनपुर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी मुंशी चौधरी का घर बीती रात आग से जल गया जिससे उसके घर में रखें खाने पीने के सामान कपड़े बर्तन वगैरह सब जलकर बर्बाद हो चुके ग्रामीणों के काफी मदद के बाद छप्पर काटकर आग बुझाने का काम किया गया जैसे ही नगर निगम के मेयर अरुणा संकर को सूचना प्राप्त हुआ वह तुरंत मुंशी चौधरी के घर पर बर्तन कपड़े व नगद राशि तुरंत अपने हाथ से जाकर उनके घर पर पहुंचाया साथ ही साथ अरुणा संकर ने कहा कि बहुत जल्द सरकारी आवास की सुविधा भी दी जाएगी तब तक घर में खाना वगैरा का किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो उसके लिए उन्होंने आर्थिक सहयोग की इस मौके पर इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे वार्ड पार्षद चंचला देवी उस्ताद खान कृष्णा अग्रवाल सुनील गुप्ता सहित सभी लोगों ने गरीब परिवार को गरीब परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया