*जिला ब्यूरो अरमान खान*
*बंशीधर नगर (आदर्श विद्यालय) राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चल रहा है स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे का अभियान*
बंशीधर नगर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान लगातार 24 मार्च से चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान विद्यालय परिसर के साथ समुचित विद्यालय को साफ रखने के साथ-साथ एक आकर्षक रूप देने के लिए संकल्पित है आदर्श विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंशीधर नगर के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा और उनके साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका पूर्ण रूप से स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता के अभियान में निस्वार्थ भावना से लगे हुए हैं।। विद्यालय परिसर में आकर्षक चित्रकारी के साथ विद्यार्थियों के प्रलोभन को बढ़ाते हुए हर विशेष एवं विशिष्ट दैनिक उपलब्धता एवं उपयोगिता का कर्मानुसार नियम परिपालन कराते हुए इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं।। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लाइब्रेरी को सुसज्जित ढंग से सजाया गया है साथ ही साइंस लैबोरेट्री रूम भी डायग्राम के साथ विस्थापन किया गया है ताकि बच्चों में पढ़ने की रुचि में अधिक विस्तार हो साथ ही विद्यालय में सरकारी लाभ का उपयोग कराते हुए हर छात्र छात्राओं की भी भूमिका विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए विस्तृत है।।
563 total views, 2 views today