0 0
Read Time:4 Minute, 38 Second
ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा में स्वतंत्रता दिवस की धूम

गढ़वा । टंडवा नारायणपूर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में  आज बड़े ही धूमधाम से 79वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय निदेशक महोदय श्री अनूप सोनी ,सचिव महोदय प्रबंधन समिति सदस्य एवं प्रधानाचार्य महोदय श्री बाला भास्कर चंदरुडु के कर कमलों द्वारा झाँडोतोलन कर किया गया। उसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर शद्धांजली दी गयी। उसके उपरांत प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य महोदय ने सारे देशवाशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।राष्ट्रगान, बन्दे मातरम और सारे जहां से अच्छा गान से सारा वातावरण देशप्रेम से ओतप्रोत हो उठा। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के सभी बच्चों ने अनेक मनमोहक नृत्य, नाना प्रकार के भेष- भूषा से सुसज्जित झाँकियां, मार्च पास्ट, स्किटिंग, पिरामिड मेकिंग, ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर मनमोहक प्रदर्शन कर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। छोटे –  छोटे बच्चों ने आर्मी और स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में झाँकियों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में पीरियडीक असेसमेंट -I एवं पीरियडीक असेसमेंट-II (2025-26) में हुए क्लास टॉपर्स वर्ग प्री- नर्सरी के अनिका सोनी, जियांशी भारती सक्षम केशरी, अभिज्ञा कुमार, अनिका सोनी वर्ग नर्सरी के वेदांश मिश्रा, श्रीयांश अग्रवाल, अमाईरा पल्ल्वी, लाइबा हसन, अन्या सिंह, आणवी पाठक, प्रेप के अर्पणा गुप्ता, शिवांश त्रिपाठी, वैष्णवी केशरी, लावी कुमारी, समूल लकड़ा और विवान सिंह, भव्या, मो. नायाब, प्रत्यक्ष कुमार केशरी, समृद्धि सिंह, समृद्धि रानी कश्यप, सौम्या गुप्ता, सोर्या आनंद, सृष्टि कुमारी, उत्कर्ष यादव, वरुण देव, जिया सिंह, सनवी परी, वेदिका कश्यप वर्ग वन अयांश शौर्य, अनामिका श्रुति, दीक्षिता मित्रा जयसवाल, रौशन अंसारी, नीलाश मनी तृप्ति वर्ग दो के दीपांशी प्रिया, आयुष्मान राज, शरीक अजहर, नवाब अली, आसवी अग्रवाल वर्ग तीन के अरिशा किसपोट्टा, श्रेयांन कुमार, श्रेयान, शिवन्या वर्ग तीन के मिशाल राज, श्रेष्ठ राज वर्ग चार के आराध्या आनंद, असवी अग्रवाल, शिवांश कुमार, वर्ग पांच के अनुराग पाठक, अदृत जीतेन्द्र सिंह, समीक्षा कुमारी, श्रेयांशी सिंह वर्ग छः के श्रेयांश राज, नंदिनी गुप्ता, आयुष कुमार गुप्ता वर्ग सात वैष्णवी गुप्ता, गोल्डी चौबे, अवल्या आनंद, मीनाक्षी कुमारी, वर्ग आठ के चेतन केशरी, सत्यम गुप्ता, तहा अरशद एवं वर्ग नौ के श्रेया कुमारी, तेजस्वीनी केशरी, सैख आशिर शामिल हैँ। इन्हे विद्यालय की और से प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। मंच का संचालन शिक्षक अमित सोनी ने किया। सारे बच्चे उत्साह से परिपूर्ण नजर आये। शिक्षकगण और विद्यालय के सहकार्मियों ने भी कार्यक्रम मे अपना भरपूर योगदान दिया।
       इस कार्यक्रम में  विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण  भी मौजूद थे।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *