✍🏻गढ़वा ब्यूरो अरमान खान
खुटिया मदरसा में अंजुमन कमिटी की बैठक संपन्न
मुखियापति और सरपरस्त की निगरानी में हुआ पदाधिकारियों का चयन…
धुरकी//खुटिया:- जिला गढ़वा के धुरकी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटिया के स्थानीय मदरसा अनवारे रज़ा के प्रांगण में दिनांक 01/09/2025 दिन सोमवार को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक मुखियापति इस्लाम खान और सरपरस्त इसराइल अंसारी की निगरानी में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के कार्यों की समीक्षा के साथ नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
अंजुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है, जहां सर्वसम्मति से फिरोज़ खान को अंजुमन कमिटी का सदर (अध्यक्ष) तथा सरपरस्त इसराइल अंसारी को जिम्मेवारी सौंपी गई तो वही मनान अंसारी को सेक्रेटरी (सचिव) चुना गया,खजांची शौकत अंसारी और इकराम खान को पुनः नायब सदर की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी इस्लाहुल मुस्लेमीन कमिटी के सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया,पदाधिकारी ने कहा की फिरोज खान की सदारत में बीते हुए 3 साल बेहतरीन रहे हैं जिसमें समाज का उत्थान हुआ और मदरसा में शिक्षा पर जोर दिया गया था और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
बैठक में समाज की एकता, शिक्षा के प्रसार तथा विकासात्मक कार्यों पर जोर दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने उम्मीद जताई कि फिरोज खान के नेतृत्व में कमिटी समाज की बेहतरी और प्रगति के लिए ठोस कदम उठाएगी।
इसी बैठक के दरमियान मदरसा के कमेटी का भी गठन किया गया जहां सर्वसम्मति से सदर महताब अंसारी को बनाया गया,सेक्रेटरी इकबाल अंसारी, खजांची खुर्शीद अंसारी और नायब सदर की जिम्मेवारी इस्माइल अंसारी को सौंपी गई।
बैठक में उपस्थित अलीमुद्दीन अंसारी, मुश्ताक अंसारी, लतीफ अंसारी, इब्राहिम अंसारी, एकरार खान,फारुक खान, शाहआलम अंसारी, अबरार अंसारी, खुशबूदीन अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी,असलम खान के साथ सारे आम आवाम उपस्थित थे

