✍🏻 अरमान खान
श्री बंशीधर नगर:- नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और ओवरलोडिंग की बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। रविवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में एनएच-75 मुख्य मार्ग पर विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसके तहत 9 टेंपो वाहनों को जब्त किया गया।
इन वाहनों को मुख्य सड़क पर अवैध रूप से खड़ा कर यातायात बाधित करने और क्षमता से अधिक सवारी ढोने के आरोप में कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि कई वाहन चालक सड़कों पर मनमाने ढंग से वाहन खड़ा कर रहे थे, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। पुलिस की सतर्कता के चलते कुछ चालकों द्वारा वाहन हटाने की कोशिश को विफल कर दिया गया।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की नहीं है, बल्कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “शहर को जाम मुक्त और सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जन सहभागिता आवश्यक है।

गौरतलब है कि मुख्य सड़कों पर टेंपो और कमांडर चालकों द्वारा मनमानी ढंग से सवारी बैठाना और वाहन खड़ा करना आम समस्या बन चुकी थी, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं, ओवरलोडिंग से दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती थी।
इस कार्रवाई से जहां वाहन चालकों में हड़कंप है, वहीं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की पहल की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसी सख्ती आगे भी जारी रही, तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार होगा।
