✍🏻जिला ब्यूरो अरमान खान
धुरकी(गढ़वा):-जिले के कप्तान अमन कुमार के द्वारा जिला अंतर्गत सभी थानों का निरीक्षण कर लंबित मामलों का निष्पादन करने के साथ कई आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे।जिसके उपरांत धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देशानुसार लंबित कांडों एवं माननीय न्यायालय से निर्गत वारंटियों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान दिनांक 07-08 नवंबर 2025 को चलाया गया। इस अभियान के दौरान धुरकी थाना कांड संख्या 104/23 के अभियुक्त/वारंटी
1. भागीरथी सिंह
2. हरिवंश सिंह
3. महेंद्र पासवान
तथा CF संख्या 139/12 के वारंटी सुकन परहिया एवं C संख्या 1880/16 के वारंटी दिनेश बैठा — कुल 5 अभियुक्तों/वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए उचित मार्गरक्षण में भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार वारंटियों एवं फरार अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष अभियान लगातार चलाया जाएगा। गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे अपराधियों को अब किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी।
Read Time:1 Minute, 48 Second
