Read Time:2 Minute, 42 Second

गढ़वा। गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय, गढ़वा में झारखंड स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ बुधवार, 12 नवम्बर 2025 को बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रथम दिन “प्रगति के पथ पर हमारा झारखंड — तब से अब तक” विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्राओं ने अपने लेखों के माध्यम से झारखंड की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा, उपलब्धियां, सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति, लेखन कौशल और राज्य के गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। निर्णायक मंडल में प्रो. अशोक कुमार पाठक, प्रो. एस. एन. राय और प्रो. रणजीत कुमार शामिल थे, जो श्रेष्ठ लेखों का चयन करेंगे। विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. शीशम साहू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में राज्य के प्रति गर्व की भावना और साहित्यिक सृजनशीलता को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. कविता कुमारी थीं। इस अवसर पर प्रो. आभा मुखर्जी, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. प्रीति सिंह, प्रो. विभा रानी, प्रो. नेलन तिर्की, प्रो. मनोरमा, प्रो. रंभा, प्रो. सुमेधा, राकेश पाल, मुकेश कुमार, गौतम कुमार, रमाशंकर सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में रेखा, कमला, सानिया, स्नेहा और शालिनी सहित कई छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

