


रिपोर्ट:चंदेश कुमार पटेल ( न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
खरौंधी (गढ़वा)। प्रखंड क्षेत्र के तोरेलावा स्थित डोमनी नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर किया गया। लगभग 4.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस महत्वपूर्ण पुल का शिलान्यास विधायक अनंत प्रताप देव ने किया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा की
इस पुल की मांग जनता की वर्षों पुरानी थी। आज इस मांग को पूरा कर दिया गया है। पुल बनने से आम लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और आसपास के कई गांव सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम में झामुमो नेता ताहीर अंसारी,जिप अध्यक्ष शांति देवी, खरौंधी जिप सदस्य धर्मराज पासवान,विधायक प्रतिनिधि हिफाजत अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह झामुमो नेता श्यामसुंदर राम सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।