Read Time:1 Minute, 11 Second

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । प्रखंड से होकर गुजरी एनएच-39 पर मड़वनिया अंडरपास के समीप गुरुवार की सुबह एक टैंकर पलट गया। इस दुर्घटना में शामिल चालक मनीष कुमार तथा खलासी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। चालक मनीष कुमार श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जमुई गांव का निवासी बताया जा रहा। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-टैंकर उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से कार्बन लोड कर ओडिशा के रावलकिला जा रहा था। इसी दौरान मड़वनिया अंडरपास के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। सूचना मिलते ही रमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू करते हुए यातायात व्यवस्था को सामान्य कराने में सहयोग किया।