
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत प्रखंड के खरटिया स्थित चरवाहा विद्यालय परिसर में किसानों के उन्मुखीकरण को लेकर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, रूट संस्था के निदेशक संजीत कुमार तथा ‘दो माटी फार्मर’ के राम किशुन राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान ने कहा कि सरकार किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान कम लागत में भी बेहतर उत्पादन कर सकते हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि संभव है।
प्रशिक्षक मुकेश कुमार एवं जयप्रकाश ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल किसानों को मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन सहित आयवर्धक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके अपनाने और वैकल्पिक खेती की ओर बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अजय सिंह कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद यादव, वेद प्रकाश यादव, राजाराम, अर्जुन चौधरी, लालमणि, अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।