मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मझिआंव नगर पंचायत पुर्व उपाध्यक्ष सह भावी अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुनीता देवी ने प्रेस वार्ता कर कार्यपालक पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने वार्ड के प्रधानमंत्री आवास का लाभुकों के क़िस्त की राशि की भुगतान सम्बंधित बात करने नगर पंचायत कार्यालय गयी वहाँ पता चला कि सर् अंचल कार्यालय में बैठे है।तब मैं अंचल कार्यालय में मिलने पहुँची लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी के गार्ड को कहकर मिलने के लिए बाहर आधे घंटे तक प्रतीक्षा करवाया गया और अंत मे नगर पंचायत में मिलने को कहकर अंचल कार्यालय में मिलने से मना करवा दिया गया।ऐसा पहली बार नही बल्कि एक और बार भी ही चुका है।लेकिन वहीं नगर पंचायत के बहुत लोग से उनसे मिलते भी नज़र आये।मैं प्रेस वार्ता के के माध्यम से यह जानना चाहती की मेरे साथ कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है,इस व्यवहार से एक आम महिला सहित जनप्रतिनिधि के रूप में आत्मसम्मान को ठेस पहुँची है जी बहुत निंदनीय विषय है। जब एक जनप्रनिधि से कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा ये व्यवहार किया जाता है तो एक आम जनता के साथ क्या व्यवहार करते होंगे।
