Read Time:1 Minute, 11 Second
बैंक में केवाईसी कराने आई महिला का मंगलसूत्र हुआ चोरी
ख़बर गढ़वा के भवनाथपुर से आई है।
भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से उचक्के ने एक महिला की मंगलसूत्र गले से लेकर फरार हो गया .महिला ने पुलिस को शिकायत की है । पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। समाचार के अनुसार खरौंधी प्रखंड के मेलवान गांव निवासी कौशल्या देवी पति वीर बहादुर विश्वकर्मा बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक में केवाईसी फॉर्म जमा करने आई थी इसी बीच फॉर्म जमा करने के दौरान किसी ने महिला के गले से मंगलसूत्र खींच लिया. बैंक से बाहर आई महिला ने देखा कि मंगलसूत्र गायब है. महिला की शिकायत पर पुलिस आई और जांच में जुट गई।
400 total views, 1 views today