पलामू सांसद बीडी राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा बंशीधर नगर स्थित भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा, जिले के विकास पर की चर्चा
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने झरखंड राज्य सहित पलामू संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर चर्चा किया. उन्होंने पीएम को श्री बंशीधर नगर मंदिर की राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की. मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया. सांसद ने पीएम को श्री बंशीधर नगर मंदिर आने के लिए आमंत्रित किया.
सांसद ने प्रधानमंत्री से कहा कि जिस संसदीय क्षेत्र का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं, उसके दोनों जिले आकांक्षी जिलों की श्रेणी में आते हैं. जब से ये आकांक्षी जिले घोषित हुए हैं, निश्चित रूप से प्रशासन ज्यादा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी, जमीन और बिजली उपलब्ध है. इसके अलावा रेलवे या अन्य मंत्रालयों द्वारा एक्सिल बनाने की फैक्ट्री या अन्य कोई फैक्ट्री लगायी जाय तो काफी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल जाएगा. कहा कि इससे काफी हद तक पलायन की समस्या दूर हो जाएगी.
Read Time:1 Minute, 49 Second
