लातेहार में नाबालिग छात्रा हुई पांच माह की गर्भवती
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा के पांच माह के गर्भवती होने का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने एक नाबालिग छात्र पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाकर लातेहार थाने में आवेदन दिया है।
इधर लातेहार पुलिस द्वारा छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजे जाने पर चिकित्सकों ने छात्रा के पांच माह की गर्भवती होने की बात बताई।
वहीं बताया जा रहा है कि छात्रा का प्रेम-प्रसंग गांव के एक नाबालिग छात्र के साथ चल रहा था। परंतू छात्रा के गर्भवती होने पर परिजनों ने आपत्ति जताते हुए थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानून कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि छात्रा स्थानीय इंटर महाविद्यालय में पढ़ाई करती है।
इस बावत पूछे जाने पर लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट तौर पर बताया जा सकेगा।
785 total views, 1 views today