प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा, गांव में जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया!
प्रेमी जोड़े को जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया!
खबर झारखंड के दुमका से आई है।
शिकारीपाड़ा थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने तालीबानी सजा देते हुए दोनों को एक ही रस्सी से बांध दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं दोनों को जूते चप्पल की माला पहनाई और सड़क पर घुमाया। इस दौरान उनके आगे एक युवक नगाड़ा बजाते हुए चलता रहा। प्रेमी युगल को इस तरह घुमाये जाने के दौरान उनका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया.
आरोप है कि ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को घंटों तक बांधकर रखा. ग्रामीण चाहते थे कि इस मामले को वे अपने स्तर पर पंचायत में सुलझाएं. हालांकि इसकी भनक पुलिस को लग गई और वह मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला उनके गांव की है और शादीशुदा है, उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसका प्रेम संबंध दूसरे गांव के एक व्यक्ति से चल रहा है. युवक भी शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है.
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला का पति जब काम पर जाता था तो उसका प्रेमी उसके घर में घुस आता था. ग्रामीणों ने उस पर नजर रखी और जैसे ही वह घर में घुसा उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग अपने स्तर पर पंचायत कर मामले को सुलझा रहे हैं. काफी मशक्कत से पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाया और थाना ले आई. इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना के एसआई सुगना मुंडा ने बताया कि दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई करेगी.
455 total views, 1 views today