करतल शक्ति पीठ मांडर महरानी रगदार चैता महा दुगोला प्रोग्राम का किया गया आयोजन*
भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंडरिया पंचायत के अधौरा में रामनवमी के मौके पर रंगदार चैता – महादुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त पंचायत के पंडरिया के अधौरा माडर महरानी मंदिर के प्रागन में शानदार चैता दुगोला मुकाबला का आयोजन शुक्रवार के रात्री में किया गया । कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष राकेश गुप्ता व उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता एंव कमिटी के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं मुख्य अतिथि भवनाथपुर थाना के पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार सिंह विशेष अतिथि शिक्षक बबलू सिंह मुखिया राम लखन साह, भावी मुखिया प्रतयाशी एवं भावी जिला प्रत्याशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम को शुरुआत किया। इसके पश्चात उक्त अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों एवं अपने बुद्धिजीवी सम्मानित पंचायत वासियों एवं को गमछा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए मांडर महारानी अधौरा मे मंदिर कमेटी के द्वारा हर साल आयोजन किया जाता है अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताय इस तरह का कार्यक्रम मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा एवं समाजसेवी के सहयोग से कराया जाता है एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए रंगदार चैता महादुगोला मुकाबला किया गया इस कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित लाल बहादुर साह, राजकुमार यादव जय मंगल पासवान राम प्रसाद सिंह राजेंद्र यादव प्रदीप पाल धर्मेंद्र चंद्रवंशी तमाम
ग्रामवासी एवम प्रखंड वासी काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 38 Second
