Read Time:1 Minute, 0 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड के ग्राम अंबेडकर नगर में आंधी तूफान आने से अंबेडकर नगर के बिगू उरांव के खपरैल घर बाल बाल बचा। जानकारी के मुताबिक बताई जा रही है कि बिगू उरांव के घर खपरैल का है और एक झप्पटी से बना हुआ है जो आज आंधी तूफान के आने से झपटी और कुछ खपरा गिर गया जिससे घर के परिजन बाल बाल बचे उन लोगों की किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं हुआ। इस प्रकार के घटना होने से आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गए हैं। लोगों ने बताया कि यह बहुत बड़ी घटना थी की विगू उरांव के परिजन बाल बाल बच गए । इस घटना से बिगू उरांव का परिवार सदमा में हैं ।*