जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। गढ़वा जिला में लगातार जुआरियों की धरपकड़ जारी है अभी कुछ दिन पहले बंशीधर नगर से 22 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार भवनाथपुर थाना पुलिस ने 4 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है।
गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना पुलिस ने चार जुआरियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टाउनशिप माइंस अस्पताल के समीप नदी किनारे खेल रहे चार जुआरियों को हिरासत में लिया व आठ बाइक जब्त किये. जबकि मौके का फायदा उठाते हुए कई जुआरी भागने में सफल रहे. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी सतीस कुमार और एसआई सहदेव साह सहित पुलिस बल शामिल थे. पकड़े गए सभी बाइक व जुआरियों को थाना ले जाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद चिह्नित व्यक्ति व वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
Read Time:1 Minute, 27 Second
