पलामू: जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा हुसैनाबाद थाना पहुंच कर कई मामलों को सत्यापन किया साथ ही उन्होंने थाना परिषर का भौतिक निक्षण किया ,इस मौके पर उन्होंने थाना में दैनिक काण्ड पंजी समेत लंबित काण्ड को जल्द पूरा करने को भी कहा इसके बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश से मिल अन्य कई विभागीय कार्यो को बरी बारी अवलोकन किया।उन्होंने मीडिया को बताया कि मैं मुख्य रूप विभागीय कार्यो के निष्पादन के लिए आया हूं जिसमें मुझे थाना में निरीक्षण करना था एक सवाल में उन्होंने कहा की इसके अलावा अनुसूचित अत्याचार अधिनियम में एसपी ही अनुसंधान कर्ता होते हैं इसलिए हुसैनाबाद में कई मामला लम्बित था उन्होंने बताया कि आज पीड़ित परिवार न्याय दिलाना पुलिस का कर्तव्य हैं उन्होंने बताया कि एस सी एस टी एक्ट के कुल 7 मामलो को मैं आज देखा। साथ ही दोनों पक्षों को बुलाकर मामलों को गम्भीरता पूर्वक अनुसंधान किया जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम दरुवाबेनी,गम्महरिया देवरी कला, जैसे कुल सात मामलो को सत्यापन किया।उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद में ज्यादातर मामला जमीन विवाद से है सभी कांडो को अवलोकन करने पर क्रमश उसका केंद्र बिंदु जमीन विवाद ही हैं। मौके हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस निरीक्षक संजय रवि टोप्पो महिला थाना प्रभारी सुरबाला भृंगराज सब इंस्पेक्टर इन्द्रेव कुमार राम ,रीडर अशोक कुमार एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, बादल मुर्मू, सचिदानंद चौधरी, मनोज कुमार राम ,नन्द कुमार पासवान, सोमप्रकाश सिंह, डी के सिह रामबालक सोरेन जीतेन्द्र कुमार पंकज कुमार सिंह सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
440 total views, 3 views today