Read Time:1 Minute, 11 Second
बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुरा पंचायत ब्लॉक के बगल में लिखी पासवान के पुत्र प्रदीप पासवान को 11/6/ 2022 को छत से गिरने पर पैखाना के रास्ते में 8 एमएम का रोड घुसने की वजह से वह जिंदगी और मौत के साथ लड़ रहा है और पता चला है रिम्स भी जवाब दे दिया है । यहां पर पीड़िता के परिवार अत्यंत गरीब और दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन करते हैं अभी तक मेहमानों और जमीन बेचकर अपने बच्चे का इलाज करा रहे थे लेकिन प्रदीप पासवान की स्थिति में कोई सुधार नहीं है और रिम्स से जवाब मिलने के पश्चात पीड़िता परिवार के ऊपर मानव दु:ख का पहाड़ टूट सा गया है। इस स्थिति में पीड़िता परिवार विशुनपुरा पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता से अपील कर जीवन बचाने की गुहार लगाई है
792 total views, 1 views today