*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी-: प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया के वार्ड नंबर 4 में चौरिया बाजार से लेकर शिव कुमार चौधरी के घर तक पीसीसी मरम्मत नहीं होने से वहां के आसपास के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण शिव कुमार चौधरी आदित्य पासवान शिवदयाल यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि कुछ वर्ष पहले इस रोड को बनाया गया था। जो कि दूट फट गया है। जिससे इस बरसात के मौसम में पानी का जमावड़ा हो जा रहा है जिससे सैकड़ों लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। और कई वाहन चालक भी गिर जा रहे हैं। जो कि रोड काफी दलदल है। इसलिए ग्रामीणों का जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारियों से मांग है कि एक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को किसी भी मौसम में आवागमन मेंपरेशानी ना हो। मौके पर शिव कुमार चौधरी, आदित्य पासवान, धनंजय चौधरी, शिवदयाल यादव, एवं कई लोग उपस्थित थे।
537 total views, 1 views today