Read Time:1 Minute, 20 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट।
रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित भगत सिंह चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पानी बहने के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है।नाली का पानी का बहाव सीधे सड़क पर होने से लोगों के आवागमण में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण धर्मदेव ठाकुर,,हीरा लाल सोनी,अभय चन्द्रवँशी,विकाश सोनी,अनमोल प्रसाद सोनी,,विपत शेख आदि ने बताया कि पानी बहाव की समस्या को लेकर वे लोग पिछले छह वर्षो से दौड़ लगा रहे है। लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों ने कहा कि लगातार दूषित पानी के सड़क पर बहने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब निराकरण कराने की मांग की है।
421 total views, 2 views today