Read Time:1 Minute, 0 Second
बंशीधर नगर (गढ़वा):- थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी मेराज अंसारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है। आवेदन में लिखा है कि गांव के ही असगर अंसारी, खुशबून बीबी, मोहम्मद अंसारी, गुलाम अंसारी व जमीला बीबी हमारे मक्का, अरहर व बादाम की खेती बैल, बकरी आदि से कुचलवाकर जबरजस्ती रास्ता बना लिए हैं। मेरे हिस्से की जमीन ऑनलाइन करा कर ये लोग हड़पना चाह रहे हैं। मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। मेराज ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है।
