बिशनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बुधवार को विधायक प्रतिनिधियों ने विशुनपुरा प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए बीडीओ को सौंपा मांग पत्र। विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा एवं जितेंद्र दीक्षित ने बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री हीरक मन्ना केरकेट्टा को किसानों के हित में विभिन्न कार्यों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रुप से किसानों द्वारा बोया गया बीज जैसे मक्का,अरहर,तिल,बादाम,धान आदि बारिश नहीं होने के कारण बीज खेत में ही सूख गया जिससे किसान काफी हताश एवं निराश हैं। विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा की विशुनपुरा प्रखंड को तत्काल सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए एवं विशुनपुरा प्रखंड के किसानों के लिए रोजगार की व्यवस्था किया जाए। जितेंद्र दीक्षित ने कहा कि मनरेगा कार्य तीव्र गति से चला कर मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जाए एवं पूरे प्रखंड के जल मीनार एवं चापाकल को मरम्मत कराने की भी मांग किये।
मौके पर उपस्थित किसान नेता राम लखन मेहता,विशुनपुरा पंचायत बीडीसी पति भुवनेश्वर राम, सुमंत मेहता इत्यादि उपस्थित रहे।
564 total views, 2 views today