गढवा जिला के भवनाथपुर सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की परीक्षा में 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने र विधालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
भवनाथपुर चूना पत्थर खदान सेल के महाप्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा छात्र ,छात्राओं पुरस्कृत किया गया.विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम 10वीं की परीक्षा में ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्वप्निल द्विवेदी (98.8%) को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.इसके बाद द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः कुमारी आकृति(98.4) तथा सार्थक (94.4)जायसवाल को सम्मानित किया. कार्यक्रम के अगले क्रम में 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विज्ञान वर्ग में कुमारी आयुषी (89.8%) आदर्श दुबे(88.6%) तथा साक्षी कुमारी(82.6%) को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तो वहीं वाणिज्य वाले विद्यार्थी प्रथम स्थान आर्यन कुमार (92%),आस्था (89%) द्वितीय एवं आयुष राज (88.8%) तृतीय को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
महाप्रबंधक मनोज कुमार विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों के अथक प्रयास का परिणाम है. उन्होंने आगामी कक्षाओं में भी इसी प्रकार शानदार सफलता प्राप्त लिए कहा.कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा भवनाथपुर चूना पत्थर खदान के महाप्रबंधक श्री
मनोज कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया.कार्यक्रम में सेल के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) श्री बुलु दिगल, विद्यालय के सभी शिक्षकवृंद तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री ओ पी सिंह के द्वारा दिया गया.
424 total views, 2 views today