बंशीधर नगर (गढ़वा):- सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, समिति सदस्य शशि कला, प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, पूर्व छात्र शैलेश कुमार अग्रवाल, चंदन कुमार, अभिनव पांडेय, रूबी कुमारी, प्रियंका कुमारी व आईआईटियन प्रफुल्ल कुमार विपुल ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम और सरस्वती मां के तस्वीर के समक्ष दीप जला व पुष्प अर्पित कर किया। संपूर्ण वंदना के पश्चात आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया गया। स्वागत गीत बहन आराधना और पीहू ने प्रस्तुत किया। रविकांत पाठक ने कहा कि विज्ञान मेला का मुख्य उद्देश्य बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुझान पैदा करना है। भैया-बहनों के अथक परिश्रम से प्रदर्श का निर्माण किया गया है। मेला में शिशु, बाल और किशोर वर्ग से कुल 125 प्रदर्श लगाए गए थे। जिसका अवलोकन अभिभावक, समिति सदस्य, गणमान्य लोग व विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा किया गया। इस मेला के चयनित प्रतिभागी विभाग स्तरीय विज्ञान मेला के लिए अपनी तैयारी करेंगे। विज्ञान मेला में जल प्रदूषण, लाईफाई, मानव उत्सर्जन तंत्र, सेंसर से संबंधित मॉडल और विभिन्न प्रकार के इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुत किए गए। मेला का संचालन आचार्य कौशलेंद्र झा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्ण कुमार पांडेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडेय, पिंटू कुमार सिंह, नीरज सिंह, अरुण कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, सुदीप दुबे, दीपक कुमार, नरेंद्र राम, जयप्रकाश चौधरी, नीतू कुमारी, सुप्रिया कुमारी, आरती श्रीवास्तव व रेनू देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
300 total views, 1 views today