Read Time:1 Minute, 19 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना –
प्रखंड के विभिन्न गांव में मुहर्रम पर्व को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है।जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना शुरू कर दिया है जिसमे रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने डफाली टोला में मुस्लिमों वर्गों के द्वारा मनाए जा रहे मुहर्रम त्यौहार में शामिल हुई साथ ही अपने निजी खर्च से तरसा एवं डंका भेंट कर पर्व की शुभकामना दी इस अवसर पर मुखिया अनीता देवी ने मुहर्रम त्यौहार इमाम हुसैन के याद में यह पर्व मनाया जाता रहा है।जिसे हम सभी को शांति पूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाने की जरूरत है। मौके पर रुस्तम खलीफा, मैनुद्दीन खलीफा ,कमालुद्दीन खलीफा,छोटू ,मुकेश ठाकुर,उपेंद्र ठाकुर,अजय मेहता एवम अन्य मुस्लिम बंधु मौके पर मौजूद थे।
542 total views, 2 views today