राज कुमार साह के रिपोर्ट मेराल से
मेराल प्रखंड अन्तर्गत संगबरिया मे संचालित ज्ञान गंगा कोचींग के संचालक सह राधे सागर सेवा ट्रस्ट के सचिव श्री राजू कुमार रंजन ने पर्यावरण को बचाने के लिए कई स्थानों पर किया पौधारोपण. उनके साथ साथ कोचिंग के सभी छात्र छात्राओं ने कतार बध होकर नारे लगाते हुए कोचिंग सेंटर से मध्य विद्यालय संगबरिया, मेन रोड हुए पंचायत भवन, शिव मंदिर एवं रेलवे क्रोसिंग आदि जगहों पर किया पौधारोपण. सर्वाधिक अॉक्सीजन देने वाले 🌱पौधा पीपल के साथ आम और नीम लगाया गया. रेलवे क्रोसिंग पर गर्मियों में जब गेट बंद रहती है तो राहगीरों को चिलचिलाती धुप में खड़ा हो कर गेट खुलने की इंतजार करते हैं. इसलिए मैंने पीपल और नीम का पौधा लगाया हूँ. जब पौधें बडे़ होगें तो राहगीरों को छाया प्रदान करेगी. छात्रों ने कई नारे लगाए पेड़ है प्रकृति का आधार- वृक्षारोपण का करो आह्वान, वृक्ष नहीं बचाएंगे – अॉक्सीजन कहा से पाएंगे, पेड़ है जीवन का आधार- इसे मत काटो यार, पेड़ लगाओ-प्रकृति बचाओ, आदि नारे लगाएं गए. उपस्थित छात्र बादल कुमार, चंदेशवर कुमार, दीलिप, शुभम्, नीतीश, मुस्कान, विटू, शिव पुजन, धन्जित, मिथलेश, शुधान्शु, अभिनन्द, अंकित, शुधीर, जीया, रानी, बबीता, सोनी, सुमन, अमृता अन्य लोग उपस्थित हुए.
336 total views, 1 views today