Read Time:1 Minute, 1 Second
राजकुमार शाह के रिपोर्ट मेराल से
मेराल प्रखंड अंतर्गत आज दिनांक 08/08/2022को ग्राम पंचायत बना में डंडई मेन रोड से रामबाण तक काली करन पथ मरमती का उद्घाटन किया गया मेन रोड राम बांध की दूरी 1 .800km तक काली करन किया जाएगा जिसका प्रकृत राशि लगभग 96 लाख है इस मौके पर बाना पंचायत के मुखिया श्रीमती गौरी देवी जी के द्वारा भूमि पूजन संवेदक राजेश कुमार तिवारी मुंशी अनुज पांडे जी के द्वारा किया गया और इसमें बहुत ग्रामीण उपस्थित थे गौरी देवी ने कहा कि एक कालीकरण पथ का स्थिति बहुत खराब था जो कि राम बांध आने जाने में लोगों को बहुत समस्या हो जाता था