श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मोहर्रम का बड़की चौकी का जुलूस सोमवार को आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण तरिके के साथ निकाला गया। बड़की चौकी का जुलूस चेचरिया ,नगर उंटारी, नरही,विशुनपुर,बरडीहा, कुशड़ण्ड,सोनवर्षा,पुरैनी कधवन, सहित कई ग्रामो जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से इलाका गूंज उठा। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के द्वारा बरडीहा मस्जिद के समीप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो ने तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी सहित एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हाे गए थे। लेकिन यजीद के आगे अपने सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया। जुलूस में सदर मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन,डॉ ताहिर हुसैन,राकिब अनवर,डॉ रिजवान अहमद,डॉ असगर अंसारी,नसीम अहमद,अमीर हसन अंसारी ,फिरोज अंसारी, उस्मान अंसारी,आफताब आलम,कलाम अंसारी,हैसियत अंसारी,डॉ सुलेमान अंसारी हाफिज मनउवर अंसारी, मौलाना आबिद अंसारी,मकबूल अहमद,वकील अहमद,इंतजार, रागिब,रासिब,मकसूद, समसिर,कासिफ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
226 total views, 2 views today