बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
अमहर( विशुनपुरा ) स्वतंत्रता दिवस को लेकर अमहर पंचायत में तैयारियां जोरों पर है क्योंकि इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास है देश की आजादी का यह 75 वां साल है आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर अमहर पंचायत में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं
जिसमें 13 अगस्त को मुखिया ललित नारायण सिंह की अध्यक्षता में पूरे अमहर पंचायत में भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा। अमहर पंचायत के मुखिया ने कहा की इसी तरह देश के अलग-अलग प्रखंड हो या सुदूर गांव हर किसीको अपने मुल्क एवं तिरंगा, भारतीय के लिए शान होता है । इस वर्ष हम सभी आजादी की 75वी स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। मुखिया जी ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को पूरे हिंदुस्तान को आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे लिहाजा इस स्वतंत्रता दिवस के यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का ऐलान किया इस अभियान के तहत देश के 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है देश भर में हर घर तिरंगा अभियान का जबरदस्त उत्साह भी देखा जा रहा है। अमहर पंचायत के बीडीसी भरदूल चंद्रवंशी ने लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों में तिरंगा ध्वज लगाने की अपील की। इस मौके पर पंचायत सचिव राम प्रवेश सिंह, विनोद माली, सद्दाम हुसैन, राघवेंद्र प्रताप देव, राजेश कुमार मेहता, नंदलाल चंद्रवंशी, मंटू पांडेय, सुधीर पांडेय, ललटू सिंह , धर्मराज बियार, उमेश कुमार चंद्रवंशी, अनिरुद्ध कुमार, दिनेश बियार, अजय कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे
479 total views, 3 views today