राजकुमार साह के रिपोर्ट मेराल से
मेराल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के बनुआ गांव में गाड़ी मालीक एवं ड्राइवर के द्वारा मनमानी ढंग से किराया वसूल करने से ग्रामीणों में काफी आक्रोशित हो गए। इससे आक्रोशित आसपास के ग्रामीणों एवं महिला समूह के लोगों ने बनुआ बंका मेराल मुख्यमार्ग को बनुआ गांव में जाम कर दिया। वाहन मालिकों द्वारा मनमानी ढंग से बनुवा मोड़ से मेराल तक 30 रुपए ,बनुआ से संगबरीया तक 20 रुपए तथा संगबरिया से मेराल के लिए 20 रुपए मनमानी ढंग से किराया वसूला जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश हो गया है।जाम के सूचना पर पर पंचायत के मुखिया संजय राम,बीडीसी प्रतिनिधि रमेश बैठा उपमुखिया आशिक अंसारी ने पहुंचकर लोगों की बातों को सुनते हुए मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार किया। साथ ही वाहन मालिक, वाहन चालक एवं ग्रामीणों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से बैठक कर किराया का निर्धारण किया। जिसमें दूरी के हिसाब से मेराल के लिए बनुवा से 20 रुपए एवं संगवरिया हॉस्पिटल के लिए 10 रुपए किराया निर्धारित किया। इसी तरह मेराल से संगबरीया तक 10 रुपए तथा मेराल से रजहारा बनुआ तक20 रुपए किराया निर्धारित किया गया। चक्का जाम विरोध करने वालों में संगवरिया पंचायत के महिला समूह एवं आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बनुवा मोड़ पर शामिल थे । इस अवसर पर वार्ड सदस्य शीला देवी आनंद चंद्रवंशी भी वार्ता में शामिल हुए। मुखिया संजय राम ने बताया कि यह किराया एक सितंबर से लागू किया जाएगा। इस निर्णय से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। लोगों ने मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को सही निर्णय के लिए बधाई देते हुए आवागमन को बहाल कर दिया।
827 total views, 2 views today