Palamu Road Accident। बड़ी खबर पलामू ज़िला के उंटारी रोड थाना क्षेत्र से है। जहां थाना क्षेत्र के बसरिया मोड़ पर बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे बड़ी दुर्घटना घटित हुई।
पलामू ज़िला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
उंटारी-बीमोड़ मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल और तेल टैंकर के बीच सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद घटनास्थल से भाग रहे तेल टैंकर को रेहला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीमोड़ के पास पकड़ा। मृत युवकों की पहचान उंटारी रोड थाने के मुरमा कला गांव निवासी और राधे राधे बस के मालिक रुद्र प्रताप सिंह के बड़े पुत्र 35 वर्षीय पपन सिंह एवं जोखन ठाकुर के पुत्र 30 वर्षीय संतोष ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से जा रहे थे, इसी क्रम में तेल टैंकर से बाइक में टक्कर हो गयी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। रूद्र प्रताप सिंह पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
घटनास्थल पर दोनों मृत के शव पड़े रहने के कारण उंटारी-बीमोड़ मुख्य पथ के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। घटना स्थल पर पहुंची उंटारी थाने की पुलिस न जाम हटाया। थाना के एएसआई राजकुमार शर्मा एवं टुनटुन कुमार के साथ अंचलाधिकारी यशवंत नायक जाम हटाते दिखे।
269 total views, 3 views today