Palamu। पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल आश्रम मोड़ पर पिकअप मैजिक ऑटो वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने के बाद आधा दर्जनभर लोग जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सतबरवा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवकों को मेदिनीनगर के एमएमसीएच में इलाज के लिए भेज दिया।
जहां दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों के सिर में गहरी चोटें आई हैं, पैर टूट गया है और अंदरूनी चोट लगी है।
बताया जाता है कि सतबरवा की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक कोचिंग क्लास करके अपने घर पोलपोल जा रहे थे । इसी बीच मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही मैजिक वाहन में आमने -सामने से जोरदार टक्कर हो गई। घायलों की पहचान संजय राम के पुत्र प्रिंस कुमार उम्र 19 वर्ष, बबली विश्वकर्मा के पुत्र बिट्टू शर्मा उम्र 16 वर्ष और लहलहे के किशनपुर के एक युवक के रूप में हुई । वही मैजिक पर सवार चालक राधाकृष्ण कुमार, एक महिला और एक बच्चे को भी चोटें आईं है। इनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया।
274 total views, 1 views today