मानवता को शर्मशार करने वाली खबर पलामू से आ रही है जहां नीलांबर पितांबर पूर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क किनारे वैक्सीन के डब्बे से एक नवजात शिशु का शव मिला है। शिशु का शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में खबर फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सुचना थाने को दी सूचना के बाद लेस्लीगंज थाना के SI बिट्टू कुमार अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे।
SI बिट्टू कुमार के द्वारा छानबीन करने पर पता चला की बीती रात लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरा हुआ एक बच्चे का जन्म हुआ था। मृत बच्चे के परिजनों के द्वारा सरकारी डब्बे में डालकर सड़क के किनारे रख दिया गया। लेस्लीगंज पुलिस के द्वारा परिजनों की पहचान कर शव सौंप दिया गया और कहा गया कि उसे पंचतत्व में विलीन कर दें। मृत बच्चे को इस तरह डब्बे में छोड़ना मानवता के खिलाफ है उसे नियमता पूर्वक पांच तत्व में विलीन कर देनी चाहिए।
720 total views, 1 views today