Read Time:1 Minute, 23 Second

निवृत्ति फाउंडेशन में जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़वा के सुगंधा और रूपम का हुआ चयन।
जवाहर नवोदय विद्यालय के दो मेधावी छात्राएं सुगंधा मिश्रा और रूपम कुमारी का चयन लोक सेवा आयोग चयनित परीक्षा के तैयारी हेतु निवृत्ति फाउंडेशन में हुई हैं।
भारत के लोकप्रिय व सम्मानित परीक्षा यूपीएससी की तैयारी निवृत्ति फाउंडेशन द्वारा नवोदयन छात्रों को बिलकुल मुफ्त में कराई जाती है। यहां तैयारी के साथ साथ,अध्यन्न सामग्री व अनुकूल वातावरण का मुहैया प्रतिभागी को बिलकुल मुफ़्त में कराई जाती है।
निवृत्ति फाउंडेशन गुरुकुल पद्धति पर आधारित एक मुफ्त कोचिंग संस्थान है, जहां पूरे भारत से नवोदयन बच्चे चयन होकर आते है अथवा पारंपरिक तरीक़े से पढ़ाई लिखाई करते है और इस सम्मानित परीक्षा में चयन होकर देश के सेवा हेतु अपना भागीदारी सुनिश्चित कराते हैं।
