बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
दिन शुक्रवार को बिशुनपुरा पंचायत स्थित संध्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने एक छात्रा को पीटकर बेहोश कर दिया छात्रा को बेहोशी की हालत में नजदीकी डॉक्टर सीताराम के क्लीनिक में प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर दो बोतल पानी चढ़ाने के बाद छात्रा को होश हुआ। घटना को सुनकर युवा समाजसेवी बलराम पासवान छात्रा से मिलने क्लीनिक पहुंचे और हालचाल लिया। छात्रा का हालत काफी नाजुक था , और बोल भी नहीं पा रही थी। जिसे देख उन्होंने बरिये पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही और ऐसे शरारती शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहां। बलराम पासवान ने कहा कि विशुनपुरा पंचायत में जितने भी सहायक शिक्षक उन्हें लोकल पंचायत न देकर दूसरे पंचायत दिया जाए तो इस तरह की घटना नहीं होगी और बच्चों को शिक्षा भी सही तरीके से मिलेगा। विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है शिक्षक को बच्चों से इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए और इतनी बुरी तरह से पीटना गलत है
Read Time:1 Minute, 43 Second